Ravindra Jadeja was on Friday ruled out of the T20I series against Australia and fast-bowler Shardul Thakur was added to the squad. Ravindra Jadeja was hit on his head in the final over by a bouncer from Mitchell Starc and was replaced by Yuzvendra Chahal in the first T20I in Canberra as India opted for a concussion substitute.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में दूसरे टी20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चोट के चलते बाकी बची टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। जडेजा के ही दम पर भारतीय टीम ने आखिरी वनडे और पहला टी20 मैच जीता है, लेकिन वे अब चोट की वजह से आगे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
#RavindraJadeja #ShradulThakur #INDvsAUST20Series